Tuesday, September 7, 2010

फर्जी रजिस्ट्रेशन कर चोरी की करेंबेचाने वाले गिरोह

जयपुर. फर्जी रजिस्ट्रेशन कर चोरी की कारें व दोपहिया वाहनों को औने-पौने दामों में बेचने वाले गिरोह से जुड़े दो भाइयों को हरमाड़ा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। इनके पास खाली रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के 477 प्रिंट मिले हैं। गिरोह इन प्रिंटों पर चोरी की गाड़ियों के नंबर दर्ज कर देता था। आरोपी फर्जी रजिस्ट्रेशन पिंट्र तैयार कर गिरोह को सप्लाई करते थे।

एसपी अशोक नरूका ने बताया जोरावरसिंह गेट के पास, कृष्ण कॉलोनी निवासी नीरजसिंह गहलोत (29) और उसके भाई जेडीए कॉलोनी सांगानेर निवासी विक्रमसिंह (27) को गिरफ्तार किया गया है।

हरमाड़ा थानाप्रभारी धर्मवीर सिंह को सूचना मिली कि नीरज वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के फर्जी पिंट्र चोर गिरोह के सरगना श्रीमाधोपुर सीकर निवासी नरेंद्रसिंह को देता है। नरेंद्र पिंट्र पर चोरी की गाड़ी के नंबर अंकित कर फर्जी मोहर लगाता और गाड़ी बेच दी जाती थी।

पुलिस ने नीरज को सीकर रोड पर बड़पीपली के पास पकड़ा। उससे 106 फर्जी प्रिंट मिले। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके भाई विक्रम के घर दबिश दी, जहां से 121 फर्जी प्रिंट बरामद कर विक्रम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नीरज की दुकान से लेपटॉप, स्कैनर और प्रिंटर जब्त किए हैं।

दुकान में भी 250 फर्जी प्रिंट मिले। पुलिस के अनुसार दोनों ने लंबे समय से चोर गिरोह के संपर्क में होने की बात कबूली है। उन्होंने रजिस्ट्रेशन फार्म का खाली प्रारूप नरेंद्र ने ही उपलब्ध कराया था।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>