Monday, September 10, 2012

कैप्टन की जिद ने दिलाया अकालियों को दूसरा मौका 



बरनाला। अगर कैप्टन विधानसभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टियों और पीपीपी से गठबंधन कर लेते तो अकाली-भाजपा दोबारा सत्ता में नहीं आ पाते। मैंने सलाह दी भी थी पर कैप्टन नहीं माने। अभी भी लोकसभा चुनाव के लिए इन पार्टियों से गठबंधन कर लेना चाहिए। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल ने रविवार यहां पार्टी वर्करों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य के हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। दोबारा आतंकवाद का खतरा पैदा हो गया है। यहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए। उन्होंने अकालियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेसियों पर झूठे केस डाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री विदेशों की सैर पर निकले रहते हैं। लोगों पर टैक्सों का बोझ डाल गुलछर्रे उड़ाने के लिए हेलीकॉप्टर खरीदे जा रहे हैं। हरियाणा में पंजाब के मुकाबले हर वस्तु पर वैट कम है। चीनी, पेट्रोल, डीजल आदि भी सस्ता है।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>