Monday, May 14, 2018

प्रेस संघर्ष जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन के 5 वां वार्षिक फाउंडेशन डे संगरूर जिले में मनाया गया


Rakesh Punj is with Press Sangarsh 
21 hrs
प्रेस संघर्ष जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन के 5 वां वार्षिक फाउंडेशन डे संगरूर जिले में मनाया गया। एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. राकेश पुंज और राष्ट्रीय प्रेसिडेंट संजीव पुंज ने चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत की। पंजाब के कई विधायक, भूतपूर्व विधायक तथा भूतपूर्व सांसद, एसएसपी संगरूर सहित पंजाब की ही कई गणमान्य हस्तियों सहित कई अन्य प्रदेशों से पत्रकार साथियों व कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। जिनमे मुख्यतौर पर एक्स एम पी एडवोकेट स राजदेव सिंह खालसा , सेहजधारि पार्टी सुप्रीमो डॉ परमजीत सिंह रानू, बीबी सुरिंदर कौर वालिया , मोहिन्दरपाल भोला, फरजंद एम एल ए सुरजीत सिंह धीमान , एम एल ऐ हरपाल सिंह चीमा , देश सेवक समाचार पत्र के मुख्य संपादक मदनदीप सिंह , आज न्यूज़ के एम डी ध्रुव सिंह , स्टैण्डर्ड कारपोरेशन से एम डी स नछत्र सिंह , जोश ट्रेक्टर के एम डी स दर्शन सिंह पनेसर, आल इंडिया राजीव गांधी मंच के चेयरमैन सुरिंदर कंबोज ,वयापार मंडल बरनाला से अनिल बंसल नाना शामिल हुए।इस अवसर पर बोलते हुए स राजदेव सिंह खालसा ने कहा के पतरकर्ता एक दर्पण है जिससे समाज  अच्छाई और बुराई को मीडिया अपने तरीके से दिखाता  है स राजदेव सिंह खालसा ने पतरकारिता में आ रही गिरावट पर भी चिन्ता  व्यक्त की  ,स खालसा ने मंदिर कांड का उदारहण भी दिया।   सेहजधारि सिख पार्टी सुप्रीमो डॉ परमजीत सिंह रानू ने कहा के पतरकर्ता लोक तंत्र की ताकत है जिसने पूरी दुनिया को बदल दिया है उन्होंने कहा के पतरकार को खबर छापने से पहले उसके सारे पक्षों की अच्छी तरह जाँच क्र लेनी चाहिए ता जो समाज के सहमने असली सच्चाई आ सके। देश सेवक के एडिटर इन चीफ मदनदीप सिंह ने कहा के गंभीर पतरकर्ता की कमी एक बहुत बड़ी चिन्ता का विषय है ,इससे लोकतंत्र के दूसरे सतम्भ भी प्रभावित होते है इस पर जयादा तवज्जो देने की जरुरत है स्टैण्डर्ड कारपोरेशन से एम डी स नछत्र सिंह ने सम्बोधन करते हुए कहा के मीडिया हाउसों को भी  पतरकारो के हक्को की राखी के लिए आगे आना चाहिए , ,प्रेस संघर्ष जोउर्नलिस्ट एसोसिएशन के नेशनल प्रेजिडेंट संजीव पुंज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा के ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया जरूरी बन चुका है, इसके बिना गुजारा भी नहीं है। लेकिन आज के समय में इसका जमकर मिसयूज हो रहा है। सोशल मीडिया का यूज हमें सा‌वधानी पूर्वक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देखने में आता है कि कई बार एक ग्रुप में एक फेक मैसेज को डाल दिया जाता है, जिसे जमकर आगे बिना कुछ सोचे समझे आगे फावर्ड कर दिया जाता है। लोगों के इसके बारे में पता ही नहीं होता। उन्होंने कहा कि मैसेज को आगे फावर्ड करने से पहले हमें उस मैसेज की तय तक जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सोशल मीडिया का ठीक यूज हो तो इसका बहुत फायदा है जबकि मिसयूज होने पर कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती है। वही प्रेस संघर्ष जोउर्नलिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ राकेश पुंज  ने कहा  कि सोशल मीडिया का अगर सही ढंग से यूज हो तो जानकारी बढ़ाने का इससे बढ़िया कोई भी प्लेटफार्म नहीं है।उन्होंने कहा के पतरकर्ता से ही हमेशा रेवुलेशन आता है पतरकारिता से ही देश में आजादी आयी है पतरकारो की आजादी में निभाई गयी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता ,डॉ राकेश पुंज ने सर्कार से मांग करते हुए कहा के पतरकार समुदाय अपनी जान जोखिम में डाल कर   अपना कर्त्तव्य निभाता है  पतरकारो की सुरक्षा का सर्कार विशेष प्रावधान करे पिशले दो वर्षो में ही करीब २५६ पतरकार अपनी ड्यूटी करते हुए माफिया के हाथो शहीद हो चुके है ,डॉ राकेश पुंज ने  प्रेस संघर्ष जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ से  आये हुए सभी मेहमानों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा के प्रेस संघर्ष जोउर्नलिस्ट एसोसिएशन  सभी का 






























दिल की गहराईयो से धन्यवाद करती है के उन्होंने अपना कीमती समय निकाल कर हमारी वर्षगाँठ के उत्सव को चार चांद लगाए है ।
प्रैस संघर्ष जर्नलिस्ट ऐसो रजि भारत के उन सभी मैंबर पर हमें गर्व है जो यूनियन के प्रति हमेशा समर्पित है प्रैस संघर्ष की 5वी वर्षगाँठ के सालाना समागम को हर्षोउल्लास से संगरूर में मनाकर आपसी एकता का जो प्रमाण दिया है उसके के लिए सभी पत्रकार बन्दुओ प्रेस संघर्ष जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभी मेंबर्स विशेषकर नेशनल प्रेजिडेंट संजीव पुंज , हरीयाणा स्टेट प्रेसिडेंट अभिनव शर्मा, जिला हिसार प्रेसिडेंट संदीप ढांडा, वाईस प्रेसिडेंट अशोक शर्मा, बलदेव खट्टर व लहरा गागा से राकेश सिंगला,यू पी टीम, कुलवंत खटरा ,गुरमीत सिंह थूहि , अमृतसर से हर्ष पुंज ,राजेश कौंडल ,दीपक जिंदल , मोगा से जोगिंदर गिल , सुनाम से नरेश छारीय, सुरिंदर शेरों , संजीव काली ,बरनाला से बलजिंदर सिंह चौहान और उनकी टीम , प्रोग्राम के होस्ट संगरूर के जिला अध्यक्ष एस एस बावा और संगरूर टीम को बहुत बहुत बधाई हो। संगरूर जिला प्रेसिडेंट एस. एस. बावा व उनकी टीम ने इस कार्यक्रम की तैयारी में कोई कसर नही छोड़ रखी व कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर उसे पूर्ण रूप से सफल बनाया। एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. राकेश पुंज व राष्ट्रीय प्रेसिडेंट संजीव पुंज ने सराहना करते हुए कहा कि एसोसिएशन के संगरूर जिला प्रेसिडेंट एस. एस. बावा व उनकी टीम के द्वारा करवाया गया यह कार्यक्रम काबिले तारीफ है और इस कार्यक्रम की सफलता के बाद एसोसिएशन का कद और भी बढ़ गया है। प्रेस संघर्ष जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन अपने सभी सहयोगियों का दिल की गहराईयो से शुक्रगुजार है और कामना करती है के प्रेस संघर्ष जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभी मेम्बेर्स हमेशा ऐसे ही उत्साह से संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग देते रहेंगे

Monday, April 16, 2018

फिल्म सिंघम का पंजाबी वर्जन बनाने जा रहे थे सिंगर परमीश

फिल्म सिंघम का पंजाबी वर्जन बनाने जा रहे थे सिंगर परमीश, गैंगस्टर ने मांगे थे 25 लाख

पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर फिरौती न देने के कारण ही कातिलाना हमला हुआ।

  • फिल्म सिंघम का पंजाबी वर्जन बनाने जा रहे थे सिंगर परमीश, गैंगस्टर ने मांगे थे 25 लाख
    +1और स्लाइड देखें
    परमीश अौर चाहल की हालत खतरे से बाहर, अभी डिस्चार्ज नहीं।
    मोहाली. पंजाबी सिंगर, डॉयरेक्टर और एक्टर परमीश वर्मा पर शुक्रवार देर रात गोली चलाने वाले गैंगस्टर दलप्रीत सिंह के दो साथी को मोहाली पुलिस ने पकड़ लिया है। उनमें से एक की पहचान बद्दी के गांव भुल्लरवालां के रहने वाला हरविंदर सिंह हैप्पी और दूसरे को अमृतसर पुलिस ने पकड़ा है जिसकी पहचान भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा व डॉन के रुप में हुई है। वहीं सामने आ रहा है कि गैंगस्टर वाले परमीश वर्मा से 25 लाख रुपए मांग रहे थे। सूत्रों के अनुसार परमीश ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी हुई थी। पुलिस की ओर से कहा गया था कि इसमें संपत नेहरा गैंग हो सकता है। वहीं अमृतसर पुलिस ने भिंदा के पकड़ने की सूचना मोहाली पुलिस को दे दी है। इसको अब मोहाली पुलिस यहां पर लेकर आ रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी हरविंदर सिंह हैप्पी को कोर्ट में पेशकर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है और उससे सीआईए में पूछताछ की जा रही है
    परमीश वर्मा अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म सिंघम का सीक्वेंस पंजाबी में बनाने जा रहे थे। इस बारे में उनका करार हो चुका है और फिल्म को प्रोड्यूस अजय देवगन ने ही करना था। जबकि, फिल्म में परमीश लीड रोल करने जा रहे थे। इस फिल्म के बारे में खबरें सोशल मीडिया में जब वायरल हुई तो फिल्म का हिट होना लगभग तय माना जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक उसके बाद से परमीश वर्मा को लगातार फिरौती के लिए धमकियां मिल रही थी। उससे गैंग 25 लाख की फिरौती मांग रहे थे।
    सूत्रों की मानें तो एक बड़े पुलिस अधिकारी को वारदात से कई दिन पहले ही परमीश ने इसकी जानकारी दी थी। तब उसे कहा गया था कि यह संपत नेहरा गैंग हो सकता है। उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। जबकि ऐसा नहीं हुआ और फिरौती न मिलने के कारण ही परमीश पर हमला हुआ। आरोपियों ने जानबूझकर परमीश के पैर पर हिट किया, ताकि बाकी सिंगरों में भी डर पैदा किया जाए। सिर्फ परमीश ही नहीं, परमीश के साथ ही अपना करियर शुरू कर हिट हाेने वाले पंजाबी सिंगर को भी लगातार फिराैती के लिए धमकियां मिल रही हैं। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस हमले के बाद से पंजाबी फिल्म एंड म्यूजिक इंडस्ट्री में फिरौती देने का सिलसिला शुरू हो सकता है।
    फोर्टिस अस्पताल में इलाज करा रहे परमीश और उसका दोस्त कुलवंत सिंह चहल की हालत में सुधार है। गोली से हुए हमले के बाद परमीश और चाहल का इलाज रविवार को अस्पताल में चला। दोनों की हालत को लेकर फोर्टिस की ओर से बताया गया है कि दोनों अब ठीक हैं और खाना भी खा रहे हैं। परमीश का दोस्त सत्ता उसके साथ है और परमीश के खाने पीने का ध्यान भी रख रहा है। उधर रविवार को भी अस्पताल में उनका हाल जानने के लिए बाहर फैन खड़े थे और अंदर पंजाबी सिंगर व कलाकारों का तांता लगा हुआ था।
    करनाल से 15 दिनों पहले लूटी गई थी क्रेटा
    पुलिस सूत्रों की मानें तो सामने आ रहा है कि जिस गाड़ी में गैंगस्टर दलप्रीत सिंह अपने पांच अन्य गैंगस्टरों के साथ परमीश पर हमला करने आया था वह क्रेटा गाड़ी करनाल से लूटी हुई हो सकती है। क्योंकि करीब 15 दिनों पहले करनाल के पास से गन पॉइंट पर एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी लूटी गई थी। अब इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
    अगले दिन भी पुलिस ने मौका-ए-वारदात से बरामद किए खोल
    परमीश पर हुए हमले के बाद पुलिस बार-बार उस मौका-ए-वारदात की जायजा ले रही है। रविवार को पुलिस को मौका-ए-वारदात से सर्च करते हुए एक बोर .315 पिस्टल का खोल बरामद किया है। घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों की मानें तो घटना वाली रात को एक के बाद एक कई गोलियां चलने की आवाज सुनी गई थी।
    दाहा के नजदीकियों पर कस रहे पकड़
    अमृतसर पुलिस ने दिलप्रीत सिंह दाहा के खासमखास भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा डोन को करीब तीन दिन पहले एक कत्ल केस में गिरफ्तार किया था। दिलप्रीत व भिंदा ने मिलकर अमृतसर में एक कत्ल किया था। इसी केस में अमृतसर पुलिस ने भिंदा को गिरफ्तार किया हुआ है। जो वहां पर रिमांड पर है। अब भिंदा से परमीश पर हमले को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस दाहा के नजदीकियों पर शिकंजा कस के दाहा तक पहुंचने की कोशिश की रही है।
    चंद दिनों पहले भी चंडीगढ़ में थे गैंगस्टर...
    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चंद दिनों पहले गैंगस्टर दलप्रीत सिंह धाहा व संपत नेहरा की चंडीगढ़ आने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। इसको लेकर चंडीगढ़ के साथ-साथ मोहाली में हाईअलर्ट रहा था और पुलिस ने नाकाबंदी की थी। मोहाली पुलिस ने तो पूरे शहर को सील कर जहां नाकों पर बैरिकेडिंग की हुई थी वहीं पुराने टॉयरों से दीवार बनाई हुई थी। लेकिन गैंगस्टर मोहाली पुलिस के हाथ नहीं आ सके थे। चंडीगढ़ पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि उस दिन गैंगस्टर की लोकेशन सेक्टर-38 में कुछ समय के लिए आई थी।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>