Pages

Thursday, July 1, 2010

आतंकवादी को भोज करवाती रही पंजाब पुलिस

आतंकवादी को भोज करवाती रही पंजाब पुलिस






व्यस्त इलाके में होटल पर बिना हथकड़ी के आतंकी को ले गई पुलिस, पटियाला से कोर्ट में पेश करने के लिए लाए थे आतंकी को

बाड़मेर. बाड़मेर में एक आतंकी को कोर्ट में पेश करने के लिए लाए पंजाब पुलिस के जवान उसी के साथ खाना खाते और घूमते हुए दिखे। गुरुवार को बब्बर खालसा से जुड़े आतंकवादी जगमोहन की बाड़मेर कोर्ट में पेशी थी। वह बाड़मेर में हथियार तस्करी के मामले में आरोपी है। पेशी के बाद पंजाब पुलिस उसे शहर के व्यस्ततम इलाके में बिना हथकड़ी के ले गई जहां उसे एक होटल में लजीज भोजन करवाया गया और फिर वहां से पैदल ही उसे होटल से स्टेशन ले गए।

मात्र चार सिपाहियों के पहरे में बिना हथकड़ी लगाए आम जन के बीच होटल में भोजन करवाने से पंजाब पुलिस की आतंकवादी के सुरक्षा इंतजामों की पोल खुल गई। यही नहीं भोजन के बाद पंजाब पुलिस के सिपाही इस आतंकवादी को पैदल ही होटल से स्टेशन तक ले गए। यहां से उसे वापस पटियाला ले जाया गया।

गत वर्ष सितंबर माह में बाड़मेर के मारूड़ी गांव में पकड़ी गई तस्करी के हथियारों की खेप के मामले में संलिप्त आतंकवादी जगमोहन को गुरुवार को पंजाब की पटियाला जेल से प्रोटेक्शन वारंट से बाड़मेर लाया गया था। बाड़मेर एडिशन एसपी श्रीराम मीणा ने आतंकवादी को भोजन करवाने को पंजाब पुलिस के स्वविवेक का मामला बताया।