Pages

Thursday, November 11, 2010

सोनिया को 'सीआईए एजेंट' कहने के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे कांग्रेसी!

नई दिल्‍ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख के एस सुदर्शन की कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी के खिलाफ कांग्रेस ने आज जमकर प्रहार किया।

सुदर्शन ने बुधवार को भोपाल में संघ के प्रदर्शन के दौरान सोनिया गांधी पर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था। सुदर्शन ने सोनिया को ‘सीआईए की एजेंट’ और ‘अवैध संतान’ भी कह दिया था। 'दैनिक भास्‍कर' ने सुदर्शन के बयान को प्रकाशित किया।

पार्टी प्रवक्‍ता जनार्दन द्विवेदी ने गुरुवार को यहां प्रेस ब्रीफिंग में अखबार में छपी पूरी खबर पढ़ते हुए चेतावनी दी कि संघ के नेताओं के ऐसे बयान से कांग्रेस कार्यकर्ता बौखला गए तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्‍होंने कांग्रेसियों से शांति की अपील करते हुए कहा कि देश भर के कांग्रेसियों को इसका विरोध करने का हक है।

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने संघ के पूर्व प्रमुख की ऐसी टिप्‍पणी को मर्यादाहीन करार देते हुए भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, 'आरएसएस और इसके सहयोगी खुद को भारतीय संस्‍कृति और मूल्‍यों का रहनुमा बताते हैं लेकिन इनके नेता ऐसी अभद्र टिप्‍पणी करते हैं जो बेहद शर्मनाक है। अपने नेता के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्‍पणी से बौखलाकर कांग्रेस कार्यकर्ता यदि सड़कों पर उतर गए तो इसके लिए संघ ही जिम्‍मेदार होगा।'

द्विवेदी ने इस खबर की कई पंक्तियां पढ़ीं जिसमें सुदर्शन ने कहा था कि इंदिरा गांधी को गोली लगने के बाद वे उन्हें करीब के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ले जाने की जगह वे एम्स ले गई थीं, जो काफी दूर है। संघ नेता ने यह भी कहा था कि राजीव को भी सोनिया पर शक हो गया था। वे उनसे अलग होने का मन बना रहे थे। सुदर्शन ने सोनिया पर राजीव की हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सोनिया के इशारे पर ही श्रीपेरुंबुदूर की सभा में जेड प्लस सुरक्षा नहीं की गई।

हालांकि कांग्रेस प्रवक्‍ता ने इसके जवाब में कहा, 'राजीव गांधी की जब हत्‍या हुई थी तो उस वक्‍त देश का प्रधानमंत्री कौन था और उसे किन लोगों का समर्थन मिल रहा था, यह किसी से छुपा नहीं है। उसी सरकार ने राजीव गांधी की सुरक्षा हटा दी थी।'

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राजीव शुक्‍ला ने सुदर्शन के खिलाफ मुकदमा चलाने की धमकी दे दी है। शुक्‍ला ने आज संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘सुदर्शन ने सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी की है, जो हमें बर्दाश्‍त नहीं है। उन्‍हें देशवासियों से अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए नहीं तो हम उनके खिलाफ मुकदमा करेंगे।’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सुदर्शन की टिप्‍पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। उन्‍होंने जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हालांकि ऐसे लोगों पर लोग ऐतबार नहीं करते और ऐतबार करना भी नहीं चाहिए।'