Pages

Sunday, November 28, 2010

सलमान की फिल्म से इंट्री करेंगे राहुल



बिग बॉस के घर से सुर्खियों में आये राहुल भट्ट को 'बिग बॉस' सलमान खान भी काफी पसंद करने लगे हैं। घर में रहते हुये दोनों के बीच काफी नजदीकियां आईं हैं। तभी तो वो इस नये सितारे को बॉलीवुड में उतारना चाहते हैं। यह भट्ट के लिये काफी खुशी की बात है पर वो इस खबर से कहीं न कहीं मायूस भी होंगे।



दरअसल राहुल मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट के बेटे हैं। इंडस्ट्री में उनका खुद का एक बैनर है। और वो बैनर नवोदित कलाकारों को आश्रय देने के लिये मशहूर है। पर उनकी शुरूआत किसी और बैनर से हो रही है। खबर है कि सलमान खान के बैनर तले बन रही एक एक्शन फिल्म में राहुल को लांच करने की योजना है।



फिल्म के लिये सलमान ने राहुल को टिप्स देना भी शुरू कर दिया है। और सबसे पहले उनको अपना विकराल लुक बदलने की सलाह दी है क्योंकि उनको लगता है कि वो लुक उनके मासूम चेहरे के साथ सही नहीं लगता। राहुल के पिता महेश को भी इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि उनके बेटे की शुरूआत किसी और कैंप से हो रही है।