Pages

Sunday, December 5, 2010

DPS स्कूल कांड पर बनेगी फिल्म : एकता कपूर (punj)
एकता कपूर 2004 में दिल्ली के डीपीएस स्कूल में हुए एमएमएस सेक्स स्कैंडल पर फिल्म बनाएंगी, 'लव सेक्स और धोखा 'जैसी बोल्ड फिल्म प्रोड्यूस करने के बाद अब इस नई कहानी पर फिल्म बनाने पर एकता कपूर ने पूरा मन बना लिया है.
सूत्रों की माने तो यह पूरी फिल्म डीपीएस स्कूल में हुए एमएमएस सेक्स स्कैंडल पर आधारित होगी हालांकि यह कहना मुश्किल होगा कि फिल्म में सेक्स स्कैंडल की क्लिपिंग जैसे बोल्ड दृश्य होंगे या नहीं
डीपीएस स्कूल में हुए एमएमएस सेक्स स्कैंडल में MMS में एक लड़की के काफी आपत्तिजनक क्लिप्स थे जिसे बाद में पोर्न फिल्म बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया गया था यह मामला उस समय बहुत चर्चा में आया था यह फिल्म दिसंबर में बनना शुरू होगी इसके अलावा एकता एक और फिल्म भी बनाने जा रही हैं जो की एक थ्रिलर होगी