Pages

Saturday, December 4, 2010

किताब का दावा, बापू सोते थे छोटी उम्र की लड़कियों के साथ

नई दिल्ली, (PUNJ)गाँधी जी को कम उम्र लड़कियों के साथ सोना पसंद था और स्वामी विवेकानंद ने गोमांस खाने को कहा था और लक्ष्मण सीता के प्रति कामभावना से ग्रसित थे।
भारत में रहने वाला शायद हो कोई शख्स होगा जो इस बात पर यकीन करेगा। लेकिन ऐसे दावों से भरी एक किताब आजकल चर्चा में है। भारतिय इतिहास को इस बेहूदे तरीके से पेश करने वाला कोई सिरफिरा नहीं बल्कि एक अंतराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हैं।
अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी की प्रफेसर वेंडी डोनिगर ने अपनी किताब 'द हिंदू- ऐन ऑल्टरनेटिव हिस्ट्री' में किए गए ऊल जलूल दावों के कारण इस किताब का जोरदार विरोध हो रहा है। किताब में इसके अलावा और भी कई तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। इसके बावजूद भी किताब को पुरुस्कार दिया जाने वाला था। जिसे भारत और अमेरिका में हो रहे विरोध के चलते रोक दिया गया है। शिक्षा बचाओ आंदोलन नामक एक संगठन ने दिल्ली समेत देश के कई भागों में इस किताब के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस पर दुनियाभर में बैन लगाए जाने की मांग की। अमेरिकी दूतावास के सामने प्रदर्शन के बाद संगठन के संयोजक दीनानाथ बत्रा ने कहा कि इस किताब की लेखिका ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर भारतीय इतिहास को पेश किया है, जो सरासर गलत है। संगठन इस किताब के प्रकाशक पेंगुइन बुक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर भी विचार कर रहा है। संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगर इस किताब पर महीने भर के भीतर बैन नहीं लगाया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा