Pages

Thursday, January 13, 2011

हरसिमरत कौर ने कहा, मास्टर जी मुझे माफ कर दो

चंडीगढ़. पंजाब के परिवहन मंत्री मास्टर मोहनलाल ने बठिंडा प्रकरण पर कहा कि सांसद हरसिमरत कौर बादल ने समारोह में मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को उनके जाने के बाद भी समारोह में ही रहने को कहा था। इसके बावजूद अधिकारी वहां नहीं रुके। घटना के लिए हरसिमरत और एसएसपी बठिंडा ने उनसे माफी मांग ली है।

बठिंडा में एक समारोह के दौरान हरसिमरत कौर और मोहनलाल पहुंचे हुए थे। हरसिमरत मास्टर मोहन लाल से पहले समारोह से चली गईं थीं। उनके साथ ही समारोह में उपस्थित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी चले गए थे। इस पर समारोह में उपस्थित मोहनलाल ने एसएसपी को फोन कर कहा था कि वे समारोह में पहुंचे, नहीं तो वे उनके दफ्तर के सामने आत्मदाह कर लेंगे