Pages

Sunday, January 16, 2011

डीयर को पिलाएं बीयर

यूं तो छोटे बच्‍चे को डॉक्‍टर ठंड से बचने के‍ लिए डॉक्‍टर ब्रांडी पिलाने की सलाह देते हैं लेकिन वैज्ञानिकों की मानें तो रोजाना बीयर की एक केन लेने से आप सभी बीमारियों से दूर रह सकते हैं।
स्पेन के शोधकर्ताओं ने शोध मे यह भी पाया है कि बीयर पीने से ब्लड प्रेशर और डायबिटीज नहीं होता साथ ही वजन भी नियंत्रित रहता है। शोध में पाया गया है कि बीयर में मछली और फलों जितनी पौष्टिकता होती है। इसमें फोलिक एसिड, विटामिन, आयरन और कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में होता है।
लेकिन अगर इसे फैट वाले भोजन या चिप्स के साथ लिया जाए तो मोटापा बढ़ सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि रोजाना एक केन बीयर का सेवन कर लंबे समय तक स्‍वस्‍थ रहा जा सकता है।