अम्बाला. वैलेंटाइन डे की रात साढ़े आठ बजे एक युवती पर सरे बाजार किसी ने तेजाब फेंक दिया। तेजाब फेंकने वाले कौन थे और उनकी संख्या कितनी थी, यह पता नहीं चल पाया है।
हालांकि कुछ लोगों ने बताया कि तेजाब चलती बाइक से फेंका गया। जख्मी युवती ज्योति की उम्र 21 वर्ष है और वह मोहल्ला पल्लेदार में रहती है। ज्योति सदर बाजार स्थित सैमसंग के शोरूम में काम करती है और घटना के समय से पैदल ही घर लौट रही थी।
शोरूम से निकल कर वह करीब एक किलोमीटर दूर कच्चे बाजार में पहुंची थी कि किसी ने उसके ऊपर तेजाब फैंक दिया। ज्योति दर्द व जलन से चिल्लाने लगी। इसके पहले की लोग कुछ समझ पाते अपराधी भाग निकले। लोगों ने ज्योति के परिजनों को सूचित किया और उसे कैंट के सिविल अस्पताल ले गए, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस का अनुमान है कि वारदात के पीछे एकतरफा प्यार या बेवफाई का मामला हो सकता है।