नई दिल्ली. बाबा रामदेव से दान की रकम को लेकर सफाई मांगे जाने का मुद्दा अब कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी जंग में तब्दील हो गया है। बुधवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी पर आरोप लगाने से पहले बाबा अपनी कमाई के स्रोतों का खुलासा करें। उधर भाजपा ने कालेधन के मुद्दे पर रामदेव के सुर में सुर मिलाते हुए उनका खुलकर बचाव किया।
संसद भवन परिसर में पत्रकारों से चर्चा में दिग्विजय सिंह ने कहा कि योगगुरु की राजनीति में रुचि बढ़ती जा रही है, इसलिए बेहतर होगा कि वे राजनीतिक पार्टी बना लें और गैर-राजनीतिक मंच से राजनीतिक बयानबाजी बंद करें। उन्होंने कहा, रामदेव साबित करें कि उन्हें मिलने वाली दान-दक्षिणा में काला धन नहीं है। सिंह ने कहा कि सरकार काले धन पर गंभीर है और केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने रामदेव पर केवल कांग्रेस पर ही ध्यान देने का आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरे दलों पर वे ध्यान नहीं दे रहे। इस बीच भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश में सत्ता गंवाने के बाद अब देशभर में घूमकर राष्ट्रवादी ताकतों के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। हुसैन ने कहा कि रामदेव काले धन पर वही कह रहे हैं जो देश का हर नागरिक महसूस कर रहा है।