Pages

Saturday, February 19, 2011

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ बोलने पर बाबा रामदेव को कांग्रेसी सांसद ने दी 'गाली'

पासीघाट (अरुणाचल प्रदेश). अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेसी सांसद को योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ लगातार अभियान चलाना नागवार गुजरा है। यही वजह है कि निनोंग एरिंग ने बाबा रामदेव के योग शिविर में पहुंचकर धमकी दी कि अगर वह भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसे ही बोलेंगे और अभियान चलाएंगे तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। बाबा रामदेव के एक साथी के हवाले से मीडिया में आई खबरों में आरोप लगाया है कि एरिंग पासीघाट में लगे योग शिविर में आ धमके और रामदेव के खिलाफ असंसदीय भाषा (गाली देना) का इस्तेमाल करने लगे।


हालांकि, इस आरोप पर सांसद निनोंग एरिंग ने सफाई में कहा है कि उन्होनें बाबा रामदेव को अपमानित नहीं किया है। अपनी सफाई में सांसद ने कहा कि समारोह के दौरान बाबा से मेरी बस एक ही बार बात हुई और मुझे बाबा रामदेव के बॉडीगार्ड्स ने धक्का देकर हटा दिया था। इससे पहले बाबा रामदेव ईंटानगर से शुक्रवार दोपहर तवांग पहुंचे। यहां उन्होंने भारत-चीन के बीच १९६२ में हुए युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए सेना के योगदान की तारीफ की। गौरतलब है कि स्वामी रामदेव भ्रष्टाचार के विरोध में राष्ट्रव्यापी भारत स्वाभिमान यात्रा चला रहे हैं। इसके तहत वह भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केन्द्र सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।