नई दिल्ली. खान-पान और रहन-सहन का असर सीधे सेहत पर पड़ता दिख रहा है। देश में टीबी, एचआईवी/एड्स या मलेरिया जैसी बीमारियों की जगह लाइफस्टाइल बीमारियों ने ले ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के मुताबिक देश में सर्वाधिक 19 फीसदी मौतें दिल से जुड़ी बीमारियों की वजह से हो रही हैं। जबकि टीबी से 6 प्रतिशत लोगों की मौत हो रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को संसद में एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में दिल से जुड़ी बीमारियां सर्वाधिक मौतों का कारण बनती जा रही हैं। वहीं टीबी, एचआईवी/एड्स जैसे बीमारी से होने वाली मौतों में कमी आई है।
आजाद ने बताया कि दिल से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम के लिए सरकार एक विशेष योजना चला रही है। नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रीवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ कैंसर, डायबीटिज, कार्डियो-वेस्कुलर डिजीज एंड स्ट्रोक (एनपीसीडीसीएस) नामक इस योजना में देश के 70 जिलों में स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे