Pages

Monday, November 28, 2011

महाराष्ट्र में दो बसों की टक्कर में 15 की मौत, 57 घायल



 
  
 
बुलढाणा. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सुल्तानपुर के निकट छिछौली फ्टा में दो लग्जरी बसों की सोमवार तड़के हुई भिड़ंत में 15 लोगों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हुए हैं।


सूत्नों ने बताया है कि रायल ट्रेवल्स द्वारा संचालित पहली बस नागपुर से पुणे जा रही थी वहीं सैनी ट्रेवल्स की बस पुणे से नागपुर आ रही थी।  नागपुर औरंगाबाद राजमार्ग पर सुबह तीन बजकर तीस मिनट पर दोनों बसों की टक्कर हो गई जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई।


दुर्घटना के समय दोनों बसों में कुल मिलाकर 70 यात्नी सवार थे जिसमें से 13 यात्नियों की घटनास्थल पर झुलसने से मौत हो गई।


मेहकर पुलिस थाना प्रमुख बी.आई.सूर्यवंशी ने बताया,"भिड़ंत के बाद दोनों बसों में आग लग गई और कम से कम 13 यात्री तो अपनी-अपनी सीट पर ही जल गए।"


घायलों में से 20 की हालत गम्भीर है,उन्हें घायलों को जालाना राजकीय अस्पताल, मेहकर ग्रामीण अस्पताल और मेहकर शहर के कुछ दूसरे निजी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।
 

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।