Pages

Friday, November 25, 2011

झूठी शान के कारण एक 16 वर्षीय नौजवान ने अपनी दो नाबालिग बहनों व एक रिश्तेदार की हत्या कर दी

गुरदासपुर,16 नवम्बर   झूठी शान के कारण लाहौर के मोहल्ला तलपत पार्क के पास बनी कालोनी में एक 16 वर्षीय नौजवान ने अपनी 13 व 12 साल की बहनों की हत्या करने केसाथ अपने एक रिश्तेदार की भी गोली मार कर हत्या कर दी। पहले तो आरोपी ने पुलिस को यह कह कर गुमराह किया कि गत रात कुछ लुटेरे उनके घर में प्रवेश कर गए थे और 
उन्होंने उसकी दो बहनों सहित एक रिश्तेदार की हत्या की दी है और लुटेरों के हमले में वह भी घायल हो गया है। सीमापार सूत्रों के अनुसार आरोपी 16 वर्षीय अकरम ने अपनी 12 साला बहन मुनाजा व 13 वाला बहन साबा सहित 30 वर्षीय अपने रिश्तेदार रफीक की गोली मार कर हत्या करने के बाद अपनी बाजू पर भी रिवाल्वर से फायर कर शोर मचा दिया कि लुटेरों ने हमारे परिवार के सदस्यों की हत्या कर मुझे भी घायल कर दिया है। इस संबंधी पुलिस ने पहले तो अकरम की कहानी को सच मान लिया, परंतु बाद में जब इस मामले की जांच की तो पुलिस ने रफीक को हिरासत में लेकर पूछताश की तो उसने स्वीकार कर लिया कि उसके पिता की मौत के बाद हमारे पिता का रिश्तेदार रफीक हमारे घर में ही रहता था, परंतु इस रफीक ने मेरी दोनों बहनों से अवैध संबंध बनाने शुरू कर दिए। इस संबंधी मैने रफीक सहित दोनों बहनों को कई बार रोका भी था परंतु उसके बावजूद यह तीनो बाज नहीं आ रहे थे। गत रात भी रफीक के साथ जब दोनों बहनों में एक चारपाई पर लेटे देखा तो गुस्से में आकर रिवाल्वर से तीनों की हत्या कर स्वंय भी एक फायर कर अपने आपको घायल कर लिया।