Pages

Wednesday, November 30, 2011

आब्जर्वर के सामने भिड़े कांग्रेसी

भदौड़ (बरनाला). कस्बे में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की टिकट के दावेदारों के मूल्यांकन के लिए पहुंची कांग्रेस की ऑल इंडिया कमेटी की आब्जर्वर बीबी गुप्ता के सामने कांग्रेस की फूट उजागर हो गई। कांग्रेसी वर्कर एक दूसरे भिड़ गए और गाली गलौज पर उतर आए। समझाने पर भी वे नहीं माने तो उन्होंने मौके से निकलने में ही भलाई समझी।