Pages

Sunday, November 20, 2011

सहारा मीडिया वालों की लाटरी लग गई, साठ फीसदी इनक्रीमेंट


आज राष्ट्रीय सहारा अखबार में सहारा प्रबंधन की तरफ से एक विज्ञापन छपने जा रहा है. इसमें बताया गया है कि सहारा मीडिया के सभी कर्मियों के वेतन में साठ फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसमें यह भी दावा किया जा रहा है कि सहारा प्रबंधन ने मंदी के बावजूद किसी की नहीं छंटनी की. सेलरी इनक्रीमेंट के बारे में कहा गया है कि इस बढ़ोत्तरी के बाद सहारा कर्मियों की तनख्वाह सरकारी कर्मियों जितनी हो जाएगी. जो जिस ग्रेड पद पर है उसी अनुरूप उसके वेतन में साठ फीसदी वृद्धि की गई है.
इस सूचना के आने के बाद सहारा कर्मियों में खुशी का माहौल है. हाल फिलहाल के दिनों में साठ फीसदी इनक्रीमेंट देने वाले एकमात्र संस्थान बन गया है सहारा. अगर विज्ञापन में लिखी गई सभी बातें सही हैं तो इस कदम के लिए सहारा प्रबंधन को बधाई दी जानी चाहिए.