Pages

Wednesday, November 16, 2011

मोटे हैं तो क्या हुआ...अब एक महीने में हो सकेंगे पतले


लंदन। टैक्सास विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक महीने में मोटापे से निजात पाने का तरीका खोज लेने का दावा किया है। एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर के वैज्ञानिकों ने एक ड्रग बनाई है जिसे एडिपोटाइड नाम दिया गया है। यह ड्रग फैट सेल्स (वसा की कोशिकाओं) तक खून पहुंचने से रोकती है। इससे 40 प्रतिशत तक मोटापा कम हो जाता है। इससे भूख में भी कमी आती है।

ऐसे किया शोध:

इस ड्रग का इस्तेमाल बंदरों पर किया गया। ये बंदर बहुत खाते थे और उछल-कूद करने की बजाय सिर्फ एक जगह बैठे रहते थे। ड्रग के टीके लगने पर सिर्फ 4 हफ्तों में बंदरों का वजन 11 प्रतिशत कम हो गया। उनके शरीर से 39 प्रतिशत वसा कम हो गई। साथ ही उनके पेट की वसा में भी 27 फीसदी कमी आई।



शोधकर्ता डॉ. वदिह अराप ने बताया कि इस ड्रग का इस्तेमाल कैंसर मरीजों के लिए भी किया जा सकता है। मोटापा भी कैंसर के लिए उतना ही जिम्मेदार होता है जितना तंबाकू। कैंसर मरीजों की हालत रेडिएशन थेरेपी और कीमोथेरेपी के बाद और भी बदतर हो जाती है। एडिपोटाइड के इस्तेमाल से मोटापा कम करना सुरक्षित होगा