Pages

Wednesday, November 30, 2011

बादल फख्र-ए-कौम तो कैप्टन शेर-ए-पंजाब


 

अबोहर/चंडीगढ़. आनंदपुर साहिब में विरासत-ए-खालसा के उद्घाटन के दौरान सीएम प्रकाश सिंह बादल को ‘फख्र-ए-कौम’ के खिताब से नवाजे जाने के जवाब में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को ‘शेर-ए-पंजाब’ के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस की पंजाब बचाओ रैली के बजाय यहां स्थानीय विधायक सुनील जाखड़ ने महारैली का आयोजन करके जहां अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया, वहीं पंडाल में कई जगह पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की शेर के साथ फोटो लगाकर उन्हें खुश करने का प्रयास किया।

जाखड़ ने ऐलान किया कि कांग्रेस की पूरी प्रचार मुहिम के दौरान कैप्टन को ‘शेर-ए-पंजाब’ के रूप दर्शाया जाएगा। पंजाब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। इसके चलते कांग्रेस व शिअद के नेता पार्टी प्रमुखों के गुणगान में जुट गए हैं।