चंडीगढ़। 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा के लिए तीस जनवरी को चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने आज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसी के साथ राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। आगामी विधानसभा चुनाव में अकाली -भाजपा गठबंधन का कांग्रेस पार्टी से कड़ा मुकाबला होना है। मौजूदा समय में पंजाब विधानसभा में अकाली दल बादल के 48,भाजपा के 19 और कांग्रेस के 44 विधायक है। छह सीटों पर निर्दलीय और अन्यों का कब्जा है। सीएम बादल के भतीजे और अकाली-भाजपा सरकार में वित मंत्री रहे मनप्रीत सिंह बादल ने सरकार से इस्तीफा देकर नई पार्टी पीपीपी का गठन कर लिया है और चुनाव मैदान में है । आगामी चुनावों के लिए अकाली दल बादल ने पहल करते हुए 48 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। भाजपा और कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी की जानी है। प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए है।