Pages

Sunday, December 4, 2011

सनी ने अच्छे अच्छों की कर दी नियत खराब



 सनी ने अच्छे अच्छों की कर दी नियत खराब मुम्बई: सनी लियोन के हॉट लुक्स की चर्चा सिर्फ बिग बॉस के घर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है। क्‍योंकि बिग बॉस के माध्‍यम से वह घर घर में पहुंच गई हैं।

सनी लियोन पर इन दिनों घर के मर्द लट्टू हो गए हैं। सनी ने जब सिद्धार्थ के साथ डांस किया तो सिद्धार्थ उनके सेक्‍स अपील से इतने प्रभावित हो गए  कि उन्हें एक टक देखते रह गए।

आकाशदीप ने सनी को इनडॉरेक्टली यह कहकर अन्‍य लड़कियों से अलग कर दिया कि सनी को छोड़कर बिग बॉस की सभी लड़कियां उनकी बहन हैं।

बिग बॉस में लडके अपना काम छोड पॉर्न स्टार के आस पास ही मंडराने लगे हैं।अर्थात लोगों ने सनी के साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया है।
सनी कोई भी काम करती है लोग उसे घूरते रहते हैं। बिग बॉस की बाकी लड़कियों पर से लड़कों का ध्‍यान हट गया है।
सनी भी कम नहीं है वह भी चर्चा में बने रहने के लिए एक्‍सपोज करने से बाज नहीं आ रही हैं।