Pages

Tuesday, January 10, 2012

महलकलां में भी उठे बगावत के सुर

हलका महलकलां से रविवार को समर्थकों और वर्करों के साथ बैठक कर स्त्री अकाली दल हलका महलकलां की प्रधान बीबी सरबजीत कौर कलालमाजरा चेयरमैन ब्लॉक समिति महलकलां के पति गुरप्रीत सिंह कलालमाजरा ने पार्टी उम्मीदवार गोबिंद सिंह कांझला के खिलाफ आजाद चुनाव लडऩे का ऐलान 
कर दिया। 
गुरप्रीत सिंह कलालमाजरा ने कहा कि आजाद चुनाव लडऩे का फैसला उनका अकेले का नहीं बल्कि हलके की दो दर्जन से ज्यादा पंचायतों, यूथ क्लबों और पंचों-सरपंचों का है। जिन्होंने उन्हें आजाद चुनाव लडऩे का आह्वान किया है। इस मौके पर उनके साथ नछतर सिंह, कमलजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, पंच बंत सिंह, बीबी परमजीत कौर, कुलविंदर सिंह, रमनदीप कौर आदि समर्थकों ने गुरप्रीत सिंह कलालमाजरा के साथ डटने का ऐलान किया।