Pages

Saturday, May 12, 2012

नितिन गडकरी दूसरी बार बनेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष!


नई दिल्ली.(punj) बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी लगातार दूसरी बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। एक निजी टीवी चैनल के मुताबिक शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उनके दूसरे कार्यकाल को 'हरी झंडी' दिखा दी है। हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।

पार्टी के संविधान में इसके लिए जरूरी संशोधन के लिए 24-25 मई को मुंबई में बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई जाएगी। इसका मतलब साफ है कि 2014 का लोकसभा चुनाव बीजेपी गडकरी के नेतृत्व में लड़ेगी। नितिन गडकरी पहले भी संकेत दे चुके हैं कि वे अगला लोकसभा चुनाव नागपुर से लड़ेंगे। 

54 साल के गडकरी महाराष्ट्र सरकार में लोक निर्माण मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने 2009 में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभाला था। उनसे पहले राजनाथ सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।