Pages

Friday, July 20, 2012

बाबा रामदेव को मिली जेड प्लस सिक्योरिटी


 Friday, 20 July 2012

punj 
इंदौर, बाबा के काफिले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पथराव किए जाने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने बाबा को जेड प्लस सिक्योरिटी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इंदौर पुलिस बाबा की सुरक्षा को लेकर कड़ी चौकसी बरत रही है। एसएसपी ए. साई मनोहर ने अपनी टीम को बाबा रामदेव की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते सभी एएसपी व सीएसपी स्तर के अफसरों ने कल रात से ही उन सभी स्थानों का बारीकी से मुआयना शुरू किया था, जहां शुक्रवार को बाबा के कार्यक्रम होना हैं। शहर के उन सभी स्थानों पर आज सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात है। कार्यक्रम स्थलों पर दंगा निरोधक वाहन भी तैनात किए जा रहे हैं।
जेड प्लस के तहत बाबा रामदेव को जहां बुलेट प्रूफ कार उपलब्ध रहेगी वहीं एक टीआई उनकी सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है। उनके काफिले में एक दंगा निरोधक वाहन, चार वर्दीधारी व चार पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में पूरे समय साथ रहेंगे। काफिले में एक डॉक्टर व 2-3 ऎसे लोग शामिल हैं, जिनका ब्लड ग्रुप बाबा रामदेव के ब्लड ग्रुप से मेल खाता है। काफिले में आगे एक पायलेट व सबसे पीछे एक फॉलो वाहन पूरे समय रहेंगे।