Pages

Friday, July 20, 2012

प्रशासक शिवराज पाटिल हैं अफसरों से बेहद खफा


चंडीगढ़. प्रशासन में जल्द ही अफसरों के विभागों में फेरबदल की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार प्रशासन में चल रही खींचतान ने प्रशासक शिवराज पाटिल को भी चिंता में डाल दिया है। उन्होंने अफसरों को स्पष्ट कह दिया है कि इस खींचतान से दूर रहें। कोई भी ऐसा काम नहीं होना चाहिए जिससे प्रशासन की छवि धूमिल हो।

अफसरों को अपने-अपने विभाग में लोगों की शिकायतों के निपटारे में भी तेजी लाने को कहा गया है। प्रशासक ने अफसरों के विभागों में फेरबदल के संकेत भी दे दिए। जनता दरबार को लेकर हुई किरकिरी के चलते भी राजभवन में अफसरों की क्लास लगी। प्रशासन के सीनियर अफसरों को डैमेज कंट्रोल के लिए कहा गया है।

चल रही पावर गेम 

प्रशासन में पंजाब, हरियाणा और यूटी कैडर के बीच महत्वपूर्ण विभागों के बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है। पंजाब सरकार यूटी में 60:40 रेशो के हिसाब से अपने अफसरों की तैनाती चाहती है। इस खींचतान के लिए प्रशासन के दो-तीन अफसरों को जिम्मेदार माना जा रहा है। इनमें से एक यूटी कैडर का है, दूसरा हरियाणा कैडर का।