Pages

Thursday, November 8, 2012

बागी उतारने वालों की रपट हाइकमान के पास



शिमला — कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर ने दावा किया है कि कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ बागी या निर्दलीय उम्मीदवार उतारे हैं, उनकी खबर पार्टी हाइकमान को पहले से ही है। चूंकि ऐसे ही नेताओं ने उन्हें टिकट देने की सिफारिश कर रखी थी। इस दौरान पार्टी महासचिव कुलदीप सिंह राठौर, शहरी कांग्रेस के महासचिव संदीप कुठियाला, पूर्व उपमहापौर शशि शेखर चिन्नू भी मौजूद थे। कौल सिंह ने कहा कि कांग्रेस यदि सत्ता में आती है तो भावी सीएम का अंतिम फैसला सोनिया गांधी परंपरा के मुताबिक लेंगी। इस मामले में किसी भी तरह की दबावी प्रक्रिया नहीं चलने वाली। उत्तराखंड की मिसाल हिमाचल के सामने है। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस का ऐलान पहले ही कर चुकी है, जिसके तहत कई केंद्रीय मंत्रियों को अपने पद से हाथ धोना पड़ा और आरोप साबित होने पर जेल भी भेजा गया। उन्होंने प्रदेश में बड़ी रैलियां करने के लिए पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी, महासचिव राहुल गांधी और प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह का आभार व्यक्त किया। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का दो बार अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने पूरे प्रदेश का दौरा किया था। वह अपने चुनाव क्षेत्र को समय ही नहीं दे सके थे, लिहाजा उन्हें चुनाव के दौरान ज्यादा तवज्जो देनी पड़ी। उन्होंने कांगड़ा से चंद्रेश कुमारी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए सोनिया गांधी व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह का आभार व्यक्त किया।