इस बात का खुलासा आईआईटी रुढ़की की एक शोध रिपोर्ट में हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित अभी तक इस सनसनीखेज रिपोर्ट को नहीं पढ़ पाई हैं। और उनकी ओर से इस बारे में कोई भी दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए हैं। मालूम हो कि पिछले साल ही दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली की कई कॉलोनियों को नियमित किया था।