चंडीगढ़. पंजाब पुलिस के डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को बढ़ते खतरे के मददेनजर उन्हें जेड प्लस सुरक्षा कवर दिया जा रहा है। स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) के करीब 36 कमांडो सैनी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। पंजाब में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल के बाद सैनी तीसरे ऐसे वीआईपी हैं, जिन्हें जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई हैं। हाल ही में सैनी को कुछ धमकियां मिली हैं और वे कई खालिस्तानी संगठनों के सीधे निशाने पर हैं। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने भी इस संबंध में हरी झंडी दे दी है। उन पर पहले भी बम से हमला हो चुका है। सैनी के डीजीपी बनने के बाद सेक्टर 9 स्थित उनके ऑफिस को पहले ही किले का रूप प्रदान किया जा चुका है और हर तरफ कमांडो पहले से ही तैनात हैं।