देश मे आज़ जो सिथति है इसका जिमेवारी से आज तक देश में राज करने वाली सभी सरकारे भाग नहीं सकती , क्यों के देश के लोगो को गुमराह करके अपनी कुर्सी बनाये रखना एक बहुत बड़ा देश द्रोह है .हमें लग रहा है कि सरकारे जो भी फैसले लेती है देश के लोगो के हित में कम ही फायेदेमंद होते है विदेशी कम्पनिओं के हित में ज्यादा होते है ऐसा लग रहा है जैसे आज भी हमारे देश कि सरकारे विदेशी आकाओ को खुश करने क़ी कवायत में ही रहती है .