Pages

Monday, March 3, 2014

अप्रैल के दूसरे सप्ताह से हो सकते हैं लोक सभा चुनाव

नई दिल्ली
आगामी लोकसभा चुनावों के लिहाज से मतदान अप्रैल के दूसरे सप्ताह से 7 चरणों में शुरू हो सकता है। सूत्रों की मानें तो यह चुनाव अवधि अब तक की सबसे लंबी होगी। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि मतदान शुरू होने की तारीख संभवत: 7 से 10 अप्रैल के बीच हो सकती है।

हालांकि, सूत्रों ने यह भी कहा कि अभी चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। फिलहाल 7 चरणों में मतदान का विचार है जिसे कम करके 6 चरणों तक सीमित करने की कोशिश की जा रही है।

गौरतलब है कि 2009 के लोक सभा चुनाव 16 अप्रैल से 13 मई के बीच 5 चरणों में हुए थे। 2014 के लोक सभा चुनाव में 81 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा इस सप्ताह हो सकती है।