Pages

Thursday, April 9, 2015

धूरी में करेंगे अकालियों का सफायाः कैप्टन

धूरी: अमृतसर से कांग्रेस के एम.पी. व पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने धूरी की कमान संभाल ली है। कैप्टन एक बार फिर अपने ही अंदाज में प्रचार कर रहे हैं। 
 
कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर सफाई देते हुए कहा कि राज्य कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। कैप्टन ने आगे बोलते हुए कहा कि चुनाव प्रचार कर रहे नेताओं को गैर-जिम्मेदार बयानों से परहेज करना चाहिए। 
 
कैप्टन ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने धूरी के साथ भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि धूरी में इस बार अकालियों का सफाया किया जाएगा।