Pages

Monday, August 31, 2015

टीचर्स ने बंद कमरे में पीटा, 10वीं के स्टूडेंट ने नहर में कूद जान दी

धनौला/ संगरूर । संत अतर सिंह अकादमी की दो महिला टीचरों ने 10वीं के स्टूडेंट को कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। इससे दुखी समाध लोंगोवाल गांव के स्टूडेंट जसजीवन सिंह ने हरीगढ़ नहर में छलांग लगाकर जान दे दी। परिवारवालों की शिकायत पर दोनों टीचर्स जसविंदर कौर राय और ऊषा रानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मामला 27 अगस्त का है, 29 अगस्त को गोताखारों ने स्टूडेंट की लाश बरामद की। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कर लाश परिवालों को सौंप दी। हालांकि, शिकायत के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। मृतक के ताया भूपिंदर सिंह ने बताया कि टीचर्स की पिटाई के बाद से वह बेइज्जती महसूस कर रहा था। इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाा। पुिलस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उसके बाद ही अगली कार्रवाई करेगी।