Pages

Monday, August 31, 2015

खुलकर सामने आई गुटबाजी, खालसा की सस्पेंशन पर आप वर्करों ने बांटे लड्‌डू

खन्ना। आम आदमी पार्टी से सांसद डॉ.धर्मवीर गांधी और हरिंदर सिंह खालसा के सस्पेंशन से गुटबाजी रुकने के बजाय खुलकर सामने आ गई है। फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा के सांसद हरिंदर सिंह खालसा की सस्पेंशन के बाद दूसरे गुट के वर्करांे ने खुशी मनाई। वर्करों ने बकायदा लड्‌डू बांटकर नारेबाजी की। खन्ना की नई अनाज मंडी के ‘आप’ वर्करों ने खुशी जाहिर करते हुए इस फैसले के लिए हाईकमान का शुक्रिया अदा किया।

राजिंदर सिंह वालिया, निर्मल सिंह रोहणों, पवन सेठी समेत तमाम वर्करों ने कहा, सांसद हरिंदर खालसा पार्टी प्रधान अरविंद केजरीवाल की सोच पर कभी नहीं चले। लोगों ने उनके चुनाव में अपनी जेब से पैसा खर्च किया। बावजूद इसके वे जनता के साथ भी नहीं चले। वर्करों ने कहा, अब खालसा को एमपी पद से इस्तीफा देना चाहिए। जब तक वे इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक उनके खिलाफ धरनों व प्रदर्शनों का दौर जारी रहेगा।