चंडीगढ़/बठिंडा। पंजाब में नशे के मुद्दे पर अकाली-भाजपा फिर आमने सामने हो गए हैं। लेकिन इस बार अकालियों के निशाने पर भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा हैं। ड्रग पैडलर्स से लाखों की वसूली कर उन्हें बचाने के आरोप में शर्मा के पीए की गिरफ्तारी पर अकाली सांसद व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शर्मा को तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जो भी ड्रग तस्करों से जुड़ा होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि ड्रग रैकेट में शिरोमणि अकाली दल के नेताओं का नाम आने पर भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा ने बादल सरकार पर निशाना साधा था, जिसके बाद गठबंधन पर भी संकट छाने लगा था।
वहीं कांग्रेस ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं पर झूठे केस दर्ज होते आए हैं। अब भाजपा नेता के मामले में भी ठोस जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में अकाली नेता भी शामिल हो सकते हैं।
जिम्मी ड्रग तस्करों से जो पैसे वसूलता था उसमें से चार लाख रुपए डीएसपी बलवंत सेखों को भी दिए जाने थे। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है। एसएसपी हरदयाल सिंह मान ने कहा कि उसके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं। फिर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार जसबीर को छुड़ाने के लिए जिम्मी और लखविंदर ने दिलबाग से 15 लाख रुपए लिए। इसमें से ही 4 लाख रुपए डीएसपी को दिए जाने थे।
कमल शर्मा ईमानदार: भाजपा
कमल शर्मा के बचाव में भाजपा के नेता उतर आए हैं। कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी, पार्टी के नेशनल सेक्रेट्री तरुण चुघ, पूर्व मंत्री चुन्नी लाल भगत, पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद और सीपीएस सोमप्रकाश ने कहा िक कमल एक ईमानदार नेता हैं। जिम्मी ने जो किया उसके खिलाफ कानून कार्रवाई करेगा। कमल के इस्तीफा देने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
अकाली भी हो सकते हैं शािमल: बाजवा
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ तो ड्रग तस्करी के आरोप में झूठे केस दर्ज किए जाते रहे हैं। अब जब गठबंधन सरकार के भाजपा नेता पर केस दर्ज हुआ है तो इसकी हर पहलू से जांच की जानी चाहिए। इसमें भाजपा नेताओं के अलावा अकाली भी शामिल हो सकते हैं। दोनों पार्टियां एक जैसी हैं।
जिम्मी का साथी लक्खा अरेेस्ट, 14 लाख बरामद
ड्रग रैकेट से बचाने के एवज में मोटी वसूली के आरोपी जिम्मी के साथी लखविन्द्र उर्फ लक्खा को वीरवार रात अरेस्ट किया गया। उसके पास से 14 लाख रुपए बरामद हुए हैं। शुक्रवार को उसका 3 दिन का रिमांड लिया गया। इंस्पेक्टर गुरदीप ने बताया कि 2 आरोपियों की तलाश है। फिलहाल पूर्व जिला अध्यक्ष जुगराज कटोरा और डीएसपी हेडक्वार्टर बलवंत सेखों की स्पष्ट संलिप्तता के सबूत नहीं मिले हैं। एसपी-डी अमरजीत सिंह ने कहा कि लखविन्द्र से पूछताछ की जा रही है।
काेई और संलिप्त मिला तो बख्शेंगे नहीं: शर्मा
भाजपा का कोई और नेता भी संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी बख्शेगी नहीं। -कमल शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष
वहीं कांग्रेस ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं पर झूठे केस दर्ज होते आए हैं। अब भाजपा नेता के मामले में भी ठोस जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में अकाली नेता भी शामिल हो सकते हैं।
-कमल शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष