Pages

Sunday, October 4, 2015

अमृत संचार मुहिम शुरू करेंगे एसजीपीसी सदस्य: ढींढसा

एसजीपीसी सदस्य अपने-अपने हलकों में विधायकों, हलका इंचार्जों सीनियर नेताओं के साथ मिलकर अमृत संचार मुहिम शुरू करेंगे। यह फैसला शिअद महासचिव सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा के आवास पर हुई बैठक में लिया गया। बैठक में सीपीएस बलवीर सिंह घुन्नस, प्रकाश चंद गर्ग, विधायक इकबाल सिंह झूंदा, पार्टी महासचिव रजिंदर सिंह कांझला, जिला प्रधान तेजा सिंह कमालपुर सहित संगरूर बरनाला से शिरोमणि कमेटी सदस्य शामिल हुए। 

ढींढसा ने कहा कि एसजीपीसी सदस्य धर्म प्रचार की कमान संभालते हुए अमृत संचार की मुहिम इसी माह से शुरू करेंगे। साथ ही लोगों को नशों अन्य कुरीतियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस मौके रामपाल सिंह, भूपिंदर सिंह भलवान, निर्मल सिंह, बलदेव सिंह, हरदेव सिंह रोगला, मलकीत कौर, सुखपाल कौर, मलकीत सिंह, गुरलाल सिंह, गुरमेल सिंह, गुरमीत सिंह जौहल, जसविंदर सिंह खालसा, जसविंदर सिंह प्रिंस, चमनदीप सिंह मिलखी मौजूद थे।