बरनाला में प्रेस संघर्ष जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक मीटिंग हुई जिसमें राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ राकेश पुंज विशेष तौर पर शामिल हुए । जिला प्रधान बलजिंदर सिंह चौहान की अगुआई में हुई इस मीटिंग को प्रेस संघर्ष के राष्ट्रीय प्रधान संजीव पुंज के दिशा निर्देशों के तहत पत्रकारो पर हो रहे हमलों की निंदा की गई । और पत्रकारो को आ रही दरपेश मुश्किलो पर चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रेस संघर्ष जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ राकेश पुंज ने कहा के दिल्ली में पत्रकार के घर के सामने बदमाशों ने की फायरिंग की थी और अभी हाल फिलहाल में एक पत्रकार दीपक डालमिया को सरेराह लूट लिया गया थाI l अब पूर्वी दिल्ली के अशोकनगर क्षेत्र में रहने वाले पत्रकार अंशुल कौशिक को धमकाने या शायद मारने की नियत से घर के बाहर खड़े होकर बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग की लेकिन दिल्ली पुलिस फायरिंग करने वालो को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है ।पिछले कुछ समय से पत्रकारों पर लगातार हमले होते रहे हैं जिसकी प्रेस संघर्ष जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन कड़ी निंदा करती है उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से मांग की के फायरिंग करने वालो पर कडी करवाई करे। और पत्रकारो की सुरक्षा करे । प्रैस संगर्ष जर्नलिस्ट ऐसो रजि के बलजिंदर चौहान प्रधान बरनाला ने दिल्ली में पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा की। प्रैस संगर्ष जर्नलिस्ट ऐसो रजि के सुखनाम सिंह सीनियर मीत प्रधान जिला गुरदासपुर ने बलजिंदर चौहान प्रधान बरनाला द्वारा प्रैस संगर्ष जर्नलिस्ट ऐसो रजि के लिए किये गए कार्य की सराहना की। इस मीटिंग में बटाला से सुखनाम सिंह सीनियर वाईस प्रेजिडेंट जिला गुरदासपुर ,अविनाश कल्याण प्रेसिडेंट सिटी बटाला ,सुमित गोयल कैशियर बटाला विशेष तौर पर शिरकत की । बरनाला से कुलदीप सिंह जनडु, प्रदीप धालीवाल, अकेश कुमार, रंजीत संधू, कमलजीत सिंह मान, गोपाल मित्तल, विकास गर्ग, बलजीत सिंह, अवतार सिंह, बसंतदीप सिंह, जगतार संधू इत्यादि शामिल हुए ।