जोधपुर.बाड़मेर. गत वर्ष बाड़मेर के पास मारूड़ी गांव में मिले हथियारों के जखीरे के मामले में पंजाब की पटियाला जेल में बंद बब्बर खालसा से जुड़े आंतकवादी जगमोहन को बाड़मेर के अतिरिक्त सेशन कोर्ट में गुरूवार को पूछताछ के लिए पेश किया गया। गत वर्ष बाड़मेर के मारूड़ी गांव में पुलिस ने अवैध हथियारों का एक बड़ा जखीरा पकड़ा था। इस सिलसिले में पकड़े गए तीन स्थानीय लोगों ने ये हथियार बब्बर खालसा संगठन से जुड़े आंतकवादी जगमोनसिंह को सप्लाई करना बताया था। जिस पर पटियाला पुलिस गुरूवार को इस आंतकवादी को कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर बाड़मेर आई। इस मामले में तीन अन्य स्थानीय आरोपी जो बाड़मेर जेल में बंद हैं, उन्हें भी कोर्ट में पूछताछ के लिए पेश किया गया।