पंजाब के सीमावर्ती गुरदासपुर इलाक़े में पुलिस और चरमपंथियों के बीच रविवार की सुबह एक मुठभेड़ में दो चरमपंथी मारे गए हैं.
इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी मारे गए हैं. चंडीगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार असित जौली ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी इस इलाक़े में कुछ चरमपंथी छिपे हो सकते हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस ने चरमपंथियों को घेर लिया.
गुरदासपुर ज़िले के रतारवन गांव के निकट यह मुठभेड़ तब हुई, जब एक दंपति ने पुलिस को सूचित किया कि शुक्रवार देर रात दो सशस्त्र व्यक्ति उनके पास आए थे और उन्होंने उनसे रास्ता पूछा था.
पुलिस महानिरीक्षक (सीमा रेंज) आईपीएस सहोता ने बताया कि मुठभेड़ में दो चरमपंथियों की मौत हुई है और उनका एक साथी घायल हुआ है और दो पुलिसकर्मी मारे गए हैं.
पुलिस ने स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद चरमपंथियों का पता लगाने के लिए शनिवार को अभियान चलाया था.
बीएसएफ़ का कहना है कि इस मुठभेड़ में उनकी कोई भूमिका नहीं है ये मुख्य रूप से पंजाब पुलिस का ऑपरेशन था.
ये मुठभेड़ जिस जगह पर हुई है वह भारत और पाकिस्तान के सीमा से भी सटा है.