Pages

Monday, November 15, 2010

फिसला टॉवेल और न्यूड हो गईं वीना !

पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक को हमेशा सुर्खियों में रहने के लिए जाना जाता है।उनको खबरों में रहने की हर कला में महारत हासिल है अगर उनको राखी सावंत का पाकिस्तानी वर्जन कहा जाय तो कुछ गलत नहीं होगा।अब नई खबर यह है कि वीना बिग बॉस के घर में थोड़ी देर के लिए न्यूड हो गई थीं।



अब यह समझ में नहीं आ रहा कि वीना ने यह जान बूझकर कर सुर्खियां बटोरने के लिए किया था या फिर यह असली में गलती से हो गया था।दरसल घर में वीना जब अपने कपड़े बदल रही थीं और सिर्फ तौलिया पहन रखा था अचानक उनका तौलिया फिसल गया और वो कैमरे के सामने न्यूड हो गईं।



वीना करीब 10 सेकंड तक कैमरे के सामने बिना कपड़ों के थीं।इस दौरान उनके साथ कोई और भी मौजूद था पर लाईट की कमी की वजह से वो पहचान में नहीं आ रही थीं।ये वाक्या बहुत ही कम समय के लिया हुआ क्योंकि वीना तुरंत संभल गईं और तौलिया उपर कर लिया पर फिर भी 10 सेकंड काफी होता है।



इससे पहले भी वीना घर में रहने वाले एक पुरूष मित्र के साथ कुछ करते देखा गया था,हालांकि दोनों काफी अंधेरे में थे और उनको लग रहा था कि कोई उनको देख नहीं रहा होगा,इसी वजह से वो अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए।लेकिन तभी उन दोनों में से किसी की नजर एक छुपे हुए कैमरे पर पड़ गई और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।ऐसे कोई भी दृश्य बिग बॉस के जरिए टीवी पर नहीं दिखाए जा सकते क्योंकि वो नियमों से बंधे हैं पर सूत्र बताते हैं कि ऐसा सच में हुआ था।