ग्रंथी ने बच्ची को हवस का शिकार बनाया
लुधियाना. शेरपुर स्थित एक गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ने नौ वर्षीय बच्ची को हवस का शिकार बना डाला। उक्त बच्ची प्रसाद लेने के लिए गुरुद्वारा साहिब में गई हुई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद ग्रंथी वहां से फरार हो गया है। चौकी शेरपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी ग्रंथी का नाम अमरप्रीत सिंह है।
वह मूल रूप से पौंटा साहिब का रहने वाला है। दोपहर के वक्त बच्ची गुरुद्वारा साहिब में प्रसाद लेने गई थी। उस वक्त आरोपी गुरुद्वारा साहिब में अकेला था। वह बच्ची को एक अलग कमरे में ले गया और हवस का शिकार बनाया। बच्ची खून से लथपथ रोते हुए घर पहुंची तो मां के पूछने पर ग्रंथी की इस हरकत का पता चला।