सुदर्शन पर अजमेर में भी दर्ज हुआ मुकदमा
अजमेर. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर स्थानीय कांग्रेसियों द्वारा दायर इस्तगासे पर गुरुवार को अदालत ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
रामगंज थाना पुलिस मामले की जांच करेगी। अदालत में कांग्रेस के कमल गंगवाल व महेश ओझा ने जिला कांग्रेस कमेटी (विधि प्रकोष्ठ) के अध्यक्ष एडवोकेट वैभव जैन और भरत शर्मा के जरिये इस्तगासा पेश किया था। आईपीसी की धारा 153 (ख) और 505 के तहत दायर इस इस्तगासे में आरोप लगाया गया है कि सुदर्शन के बयान से उपद्रव भड़काने का प्रयास किया गया है। उनकी टिप्पणी से न केवल सोनिया गांधी, बल्कि हर कांग्रेसजन की मानहानि हुई है। इससे पहले जयपुर में भी सुदर्शन के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है।