आतंकवादी हमले तेज करेंगे पाकिस्तानी आतंकवादी
लाहौर.पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने दो नई इकाइयों का गठन कर विदेशी नागरिकों और सुरक्षाबलों पर आतंकवादी हमले तेज करने का फैसला किया है।समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि टीटीपी ने अपने दो मुख्य कमांडरों मुजाहिद अबु असीम और अब्दुल गनी की देखरेख में दो नई इकाइयों का गठन किया गया है।
पत्र के मुताबिक नई इकाइयों में शामिल लड़ाके विदेशी नागरिकों के अलावा पुलिस, सेना और अन्य प्रमुख एजेंसियों पर आतंकी हमले तेज करेंगे। समाचार पत्र में कहा गया है कि इस आतंकवादी संगठन ने अन्य आतंकवादी संगठनों के साथ गुप्त बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया है। तालिबान की दो नई इकाइयों को पंजाब प्रांत में आतंकी हमले तेज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
खुफिया सूत्रों के हवाले से पत्र में कहा गया है कि भविष्य में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए इस खुफिया बैठक में धन एकत्र करने के लिए एक अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। आतंरिक मंत्रालय के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने सुरक्षा एजेंसियों को इस बैठक को लेकर सतर्क कर दिया है।