Pages

Friday, January 14, 2011

अब खुशप्रीत के कातिलों को ढूंढ़ेगी पंजाब पुलिस

चंडीगढ़. खुशप्रीत अपहरण और हत्याकांड का केस हल करने में चंडीगढ़ पुलिस के नाकाम रहने पर अब पंजाब पुलिस ने भी इस केस की जांच शुरू कर दी है। पंजाब पुलिस के आईपीएस अधिकारियों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस केस की विशेष तौर पर जांच शुरू की है। पंजाब पुलिस का दावा है कि कुछ ही समय में खुशप्रीत की हत्या करने वालों को पकड़ लिया जाएगा।

पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों में गत दिनों हुई एक बैठक में खुशप्रीत मामले पर गंभीरता से चर्चा की गई। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने पंजाब पुलिस से इस केस में सहयोग की मांग की। इस पर पंजाब पुलिस ने भी इस केस की जांच शुरू कर दी।

डीगढ़ पुलिस और पंजाब पुलिस के अधिकारियों में हुई बैठक में चर्चा के दौरान इस केस को हल न कर पाने का मुख्य कारण चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की आपसी राजनीति सामने आई। चर्चा के दौरान यह भी सामने आया कि इस केस में अधिकारियों द्वारा खुद श्रेय लेने के प्रयासांे के कारण इसके हल होने में कठिनाइयां आईं।

पूर्व अधिकारियों से भी की जाएगी बात

इस केस में चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों समेत सेक्टर 34 के पूर्व एसएचओ उदय पाल सिंह, बुड़ैल चौकी के पूर्व इंचार्ज नरिंदर पटियाल से भी तालमेल किया जाएगा, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि खुशप्रीत के चाचा को बार बार फिरौती के लिए की जा रही कॉल के दौरान कौन से परिजन मौजूद थे और किन खामियों के कारण फिरौती देने के दौरान आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका और किस अफसर के कहने पर फिरौती लेने वालों पर सख्ती नहीं की गई।