Pages

Friday, January 14, 2011

सिख कत्लेआम कमेटी जत्था व दंगा पीड़ित नेता में हाथापाई

लुधियाना.1984 में हुए सिख कत्लेआम के पीडि़तों को शहीदों में शामिल करवाने की मांग को लेकर पटियाला से अकाल तखत साहिब, अमृतसर को रवाना हुए जत्थे के नुमाइंदों पर स्थानीय दंगा पीडि़त संगठन में हाथापाई हो गई। 1984 सिख कत्लेआम पीड़ित एक्शन कमेटी के चेयरमैन चरणजीत सिंह की अध्यक्षता में यह जत्था भारत नगर चौक, लुधियाना में धरना प्रदर्शन के उपरांत एडीसी एस.आर कलेर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे।

जहां उन्होंने स्थानीय दंगा पीडि़तों के नेता सुरजीत सिंह दुगरी पर जाली लाल कार्ड बनवाने के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जांच की मांग की। करीब दस लोगों के जत्थे के मिनी सचिवालय से बाहर निकलते ही सुरजीत सिंह ने अपने साथियों के साथ घेर लिया। दोंनो गुटों में जमकर हाथापाई हुई। पुलिस द्वारा मौके पर छुड़ाए जाने के बाद दोनों ही गुट मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल रवाना हो गए।

चरणजीत सिंह ने बताया कि उनका जत्था अकाल तखत साहेब के जत्थेदार से मिलने जा रहा है। उनकी प्रमुख मांग 1984 के सिख कत्लेआम के शहीदों को रोजाना अरदास में शहीदों का जिक्र होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्थानीय दंगा पीड़ित नेता पिछले 26 वर्षों से लाल कार्ड बनवाने एवं सरकारी मुआवजा दिलवाने के नाम पर प्रभावित परिवारों का शोषण कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल ऐसे भ्रष्ट नेताओं को शिरोमणि अकाली दल से निकाल कर उनके खिलाफ जांच करवानी चाहिए।