नई दिल्ली. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस हिन्दू व मुस्लिम को मजहबी आधार पर बांटकर सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है। साथ ही, राष्ट्रवादी इंसान इंद्रेश कुमार को आतंकी गतिविधियों में फंसाने की साजिश कर रही है।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचा दिया है। वोट बैंक की राजनीति करते हुए पूरे समाज में नफरत का माहौल बना दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मुस्लिमों को अल्पसंख्यक बताकर उन्हें अहसास-ए-कमतरी का शिकार बनाया और षड्यंत्र के तहत ही मुस्लिमों को शिक्षा से दूर रखा गया है। इस वजह से उनकी तरक्की नहीं हो रही है और सेहत के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से अब तक मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया है।
इसका सबूत सच्चर कमेटी की रिपोर्ट है। कांग्रेस वोट पाने के लिए मुस्लिमों के उत्थान का दिखावा करती है। अफजाल ने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद को धर्म से जोड़कर समाज को बांटने में लगी हुई है। पहले सिख आतंकवाद, फिर इस्लामी और अब भगवा आतंक का नारा उछाल कर समाज को बांट रही है।
उन्होंने कहा कि इंद्रेश कुमार संघ से जुड़े हैं और पिछले दस साल से समाज में एकता की अलख जगाने का काम रहे हैं। उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल बताकर देश को तोड़ने की साजिश चल रही है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के बाद देश को एकता की डोर में पिरोने का काम इंद्रेश कुमार ने किया है। उन्होंने कश्मीर में हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई है और वह मुस्लिमों को विदेशी नहीं मानते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में काम कर रहा है। इसके अलावा कई उलेमा संगठन को चलाने में मदद करते हैं।
मुस्लिमों के उत्थान के लिए संगठन दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी इल्म भी मदरसों में सिखा रहा है। उन्होंने कहा कि इंद्रेश कुमार के पर हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए राजस्थान से संगठन आंदोलन की शरुआत करेगा। इस मौके पर संगठन से जुड़े मौलाना कलीम कुरैशी, डॉ. बिलकीस बानो, हसन इमाम, इमरान चौधरी, शाहनाज बेगम आदि मौजूद थे।