मुंबई. पत्रकार संरक्षण कानून की मांग को लेकर मंगलवार को राज्य भर में पत्रकारों के मोर्चे निकाले जाएंगे। पत्रकार हमला विरोधी कृति समिति के संयोजक एसएम देशमुख ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समिति की बैठक के बाद देशमुख ने कहा कि पूरे राज्य में पत्रकारों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को ही अहमदनगर जिले के नागलवाड़ी में रेती माफिया ने दो पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया। इसी के साथ पिछले दो साल में पत्रकारों पर हमले की संख्या 172 तक पहुंच गई है।
हमलों की संख्या में बढ़ोतरी का असली कारण यह है कि पत्रकारों को कानून में किसी तरह का संरक्षण हासिल नहीं है। यही वजह है कि पिछले छह महीनों से हमला विरोधी समिति की ओर से राज्य सरकार से कानून बनाने की मांग की जा रही है।
वैसे कुछ महीने पहले राज्य सरकार ने पत्रकार संरक्षण कानून का मसौदा भी तैयार कर लिया था लेकिन राष्ट्रवादी के नेताओँ के विरोध के कारण इसे विधानमंडल में पेश नहीं किया जा सका