गुवाहाटी. जमीन कब्जा करने के लिए दो लड़कियों को डायन बताकर गर्म चिमटे से दागने की सनसनीखेज खबर सामने आयी है। असम के एक मंत्री पर दो लड़कियों ने आरोप लगाया है कि मंत्री के लोग उनके जमीन को कब्जा करने के लिए उनको डायन बताकर उनके शरीर को दागते हैं।
उधर पशु चिकित्सा और पहाड़ी क्षेत्र विकास मंत्री खोर्सिंग इंग्ती ने सारे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह राजनीतिक साजिश है। मंत्री ने आगे होने वाले विधानसभा चुनाव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है, जिसके तहत मुझे बदनाम किया जा रहा है।
पीड़ित राधिका साह ने बताया कि मंत्री के आदमी हमारे घरों में चुपके से हड्डियां फेंक देते और बदनाम करते थे कि ये लोग काले जादू की अभ्यास करती हैं। रामचंद्र साह की दो बेटियां राधिका और गायत्री हैं। इनका घर हावड़ाघाट के पन-इंग्तीयन में है। इनकी 3.12 कट्ठा जमीन इंग्ती स्टेट से सटी हुई है।इन लड़कियों ने यह भी आऱोप लगाया है कि मंत्री के समर्थकों ने करीब 11.50 लाख रुपए की संपत्ती लूट ली थी। हमने 5 जनवरी को हावड़ाघाट पुलिस स्टेशन में एफआइआर भी दर्ज कराया और सुरक्षा की मांग की थी।
उधर मंत्री ने सफाई देते हुए बताया कि गांव के सभी लोग जानते हैं स्थानीय कुछ लोग इसको टारगेट करते हुए परेशान करते हैं। कोई इस बात से इनकार नहीं कर सकता है कि मैने कई बार इन्हें बचाया है।