Pages

Wednesday, November 9, 2011

पुलिस की ऐसी क्रूरता, अंग्रेज याद आ गए !


 

 
 
फरीदकोट.मुख्यमंत्री के संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान रोष का इजहार करने पहुंचे बेरोजगार लाइनमैनों को पुलिस ने जमकर पीटा। मामला सीएम तक पहुंचने पर एसएसपी ने आरोपी थाना प्रभारी गुरशेर सिंह, पुलिस मुलाजिम बोहड़ सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।


दरबारगंज परिसर में संगत दर्शन कर रहे मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के समक्ष अपनी मांगें रखने के लिए जैसे ही बेरोजगार लाइनमैन समारोह स्थल पर पहुंचे, पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। इस पर रोष व्यक्त करते हुए उन्होंने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

बेरोजगारों को उग्र होते देख पुलिस मुलाजिमों ने बेरोजगार लाइनमैनों की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने लाइनमैनों को बुरी तरह घसीटते हुए पुलिस की गाड़ियों में थाना ले गए। घटना पर रोष व्यक्त करते हुए यूनियन नेता कुलदीप सिंह ने कहा कि संगत दर्शन कार्यक्रम एक ढकोसला है।