शैहणा((बरनाला))-!- पुलिस अधिकारी नशा बेचने वालों के साथ सांठगांठ करके उन्हें छोड़ देते हैं। बीते दिनों शैहणा पुलिस के अधिकारियों ने गांव नैणेवाल में एक पूर्व पंच से दो किलो भुक्की बरामद करके थाने लाया गया तो पुलिस ने इस मामले का कोई केस दर्ज नहीं किया। इस मामले को अंदर-खाते ही निपटा दिया गया। इस संबंधी जब थाना शैहणा के एसएचओ भूपिंदर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके नोटिस में नहीं है। मामला ध्यान में आते ही कार्रवाई की जाएगी। ((साहिब))